गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

पुरस्कार का वितरण

संदर्भ : नोबेल शांति पुरस्कार महात्मा गाँधी को  क्यों नहीं मिला? , बराक ओबामा को क्यों मिला ?
पुरस्कार कौन प्राप्त करेगा? कौन प्राप्त नहीं करेगा ? इस बात को जानने के लिए लोगो की कद, गुण , हैसियत जानना बहुत जरुरी हैपुरस्कार पाने की पहली स्थिति है - जो लोग पुरस्कार के योग्य नहीं होते है उसे पुरस्कार नहीं मिलता है. पुरस्कार पाने की दूसरी स्थिति है - जो पुरस्कार के योग्य होते है उसे ही पुरस्कार मिलता है. पुरस्कार पाने की तीसरी स्थिति  है किसी व्यक्ति का कद, गुण हैसियत पुरस्कार से भी उची होती है. इस कारन उस महान व्यक्ति को पुरस्कार नहीं मिलता है. पुरस्कार पाने की चौथी स्थिति है - कुछ लोग पुरस्कार के योग्य नहीं होते है फिर भी उन्हें पुरस्कार  मिल जाता है. पिछले दिनों बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया . अरब जगत का कहना है की ओबामा अफगानिस्तान में सेना भेज रहे है. फिर उसे शांति नोबेल पुरस्कार दिया जाना अनुचित है. इधर भारतीयों का कहना है महात्मा गाँधी को नोबेल शांति पुरस्कार क्यों नहीं मिला ? मैं महात्मा गाँधी का कद, गुण, हैसियत को इतना उचा मानता हूँ की नोबेल शांति पुरस्कार उसकी हैसियत के सामने छोटा है. यानि महात्मा गाँधी तीसरी स्थिति में है. बराक ओबामा दूसरी स्थिति में है या चौथी स्थिति में है. कृपया यह आप बताएं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें